Wo Kaun Hai, Duniya Mein Jise, Gam Nahin Hota
Kis Ghar Mein Khushi Hoti Hai, Maatam Nahin Hota
Aise Bhi Hain, Duniya Mein Jinhein, Gam Nahin Hota
Ek Hum Hain Hamaara, Kabhi Kam Nahin Hota
Kya Surmaa Bhari, Aankhon Se, Aansoo Nahin Girte
Kya Mehandi Lage, Hathon Se, Matam Nahin Hota
Kuch Aur Bhee, Hotin Hain, Bigadane Ki Adaayen
Par Meri Samaj Ye, Ek Aalam Nahin Hota
Album: Love Is Blind
Singers: Jagjit Singh
Lyricist: Riaz Khairabadi
वो कौन हैं दुनिया में जिसे ग़म नहीं होता
किस घर में ख़ुशी होती हैं मातम नहीं होता
ऐसे भी हैं दुनिया में जिन्हें ग़म नहीं होता
इक ग़म हैं हमारा जो कभी कम नहीं होता
क्या सुरमा भरी आँखों से आँसू नहीं गिरते
क्या मेहंदी लगे हाथों से मातम नहीं होता
कुछ और ही होतीं हैं बिगड़ने की अदायें
बनने में सँवरने में ये आलम नहीं होता
आलम - दशा, हालत
तुम जा के चमन में गुल-ओ-बुलबुल को तो देखो
क्या लुत्फ़ तह-ए-चादर-ए-शबनम नहीं होता
तह-ए-चादर-ए-शबनम - ओस की चादर की परत
मिटते हुए देखी है अजब हुस्न की तस्वीर
अब कोई मरे मुझ को ज़रा ग़म नहीं होता
कुछ भी हो 'रियाज़' आँख में आँसू नहीं आते
मुझ को तो किसी बात का अब ग़म नहीं होता
एल्बम: लव इज ब्लाइंड
गायक: जगजीत सिंह
शायर: रियाज़ खैराबादी
Watch/Listen on youtube: Pictorial Presentation
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें