Tamanna fir machal jaaye agar tum milne aa jaao,
Yeh mausam hi badal jaye agar tum milne aa jaao,
Mujhe gum hai ki meine zindagi mein kuch nahi paya,
Yeh gum dil se nakal jaye agar tum milne aa jaao,
Nahi milte ho mujhse tum to sab humdard hai mere,
Zamana mujhse jal jaye agar tum milne aa jaao,
Yeh dunya bhar ke jhagde ghar ke kisse kam ke baate,
Balaa har ek tal jaye agar tum milne aa jaao
Album: Different Strokes (2001)
SOZ (2001)
Lyrics: Javed akhter
तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
ये मौसम ही बदल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
मुझे ग़म है के मैंने ज़िन्दगी में कुछ नहीं पाया,
ये ग़म दिल से निकल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
ये दुनिया भर के झगड़े घर के किस्से काम की बातें
बला हर एक टल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
ये मौसम ही बदल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
मुझे ग़म है के मैंने ज़िन्दगी में कुछ नहीं पाया,
ये ग़म दिल से निकल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
ये दुनिया भर के झगड़े घर के किस्से काम की बातें
बला हर एक टल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
Listen on Youtube
Singer: Jagjit Singh
Album Song Vedio
Different Album Vedios
Karaoke Version with Lyrics
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें